Inspiring Thoughts provides best motivational thoughts and quotes to read and share with friends. A large number of good thoughts may help you to start your day in positive manner.
सुविचार मैं 'सही' वो 'गलत' बस यही सोच कीमती 'रिश्तों' को 'खत्म' कर रही है। 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 जब इंसान 'सफल' होने लगता है तो 'ग़ैरों' से ज़्यादा 'अपने' जलने लगते हैं। 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 जो लोग आपके 'क़द' के बराबर नहीं आ पाते वही लोग आपके पैरों के नीचे 'खुदाई' करने लगते हैं। 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 कल से 'बेहतर' आज करना है इस मंत्र को अपना लो फिर आपको 'सफल' होने से कोई 'रोक' नहीं सकता। 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 जो हमारे 'शब्दों' का 'मोल' न समझता हो उसके सामने 'मौन' रहना ही 'बेहतर' है। 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 याद रखिये आपकी आज 'गंवाई' नींद कल आपको 'अच्छे' से सोने का मौका देगी! 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 हमें जीवन में साधनों का 'संग्रह' नहीं बल्कि 'साधनों' का बेहतर 'उपयोग' करना सीखना चाहिए। 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 'गलतफ़हमी' बनाये रखना 'गलती' करने से ज्यादा 'ख़त...
अपने माता पिता का सम्मान करने के 35 तरीके :- 1. उनकी उपस्थिति में अपने फोन को दूर रखो. 2. वे क्या कह रहे हैं इस पर ध्यान दो. 3. उनकी राय स्वीकारें. 4. उनकी बातचीत में सम्मिलित हों. 5. उन्हें सम्मान के साथ देखें. 6. हमेशा उनकी प्रशंसा करें. 7. उनको अच्छा समाचार जरूर बताएँ. 8. उनके साथ बुरा समाचार साझा करने से बचें. 9. उनके दोस्तों और प्रियजनों से अच्छी तरह से बोलें. 10. उनके द्वारा किये गए अच्छे काम सदैव याद रखें. 11. वे यदि एक ही कहानी दोहरायें तो भी ऐसे सुनें जैसे पहली बार सुन रहे हो. 12. अतीत की दर्दनाक यादों को मत दोहरायें. 13. उनकी उपस्थिति में कानाफ़ूसी न करें. 14. उनके साथ तमीज़ से बैठें. 15. उनके विचारों को न तो घटिया बताये न ही उनकी आलोचना करें. 16. उनकी बात काटने से बचें. 17. उनकी उम्र का सम्मान करें. 18. उनके आसपास उनके पोते/पोतियों को अनुशासित करने अथवा मारने से बचें. 19. उनकी सलाह और निर्देश स्वीकारें. 20. उनका नेतृत्व स्वीकार करें. 21. उनके साथ ऊँची आवाज़ में बात न करें. 22. उनके आगे अथवा सामने से न चलें. 23. उनसे पहले खाने से बचें. 24. उन्हें घूरें नहीं. 25. उन्हें तब भी ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें