सुविचार
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
🌸 *आज का विचार* 🌸
*बारिश की बूँदें,भले ही छोटी हों, लेकिन
उनका लगातार बरसना बड़ी बड़ी नदियों
का बहाव बन जाता है।*
*ऎसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास निश्चित ही
जिन्दगी में बड़ा परिवर्तन लाने में सक्षम
रहते हैं।*
*प्रयास छोटा ही सही लगातार होना चाहिए ॥*
🌹🌺🌼💮💮💮🌷💮💮💮🌺🌹
*यूँ ज़मीं पर बैठकर क्यों*
*आसमान देखता है..*
*पंखों को खोल, 🕊क्योंकि,*
*ज़माना सिर्फ़ उड़ान देखता है !!*
*लहरों की तो फ़ितरत ही है*
*शोर मचाने की..*
*लेकिन मंज़िल उसी की होती है,*
*जो नज़रों से तूफ़ान देखता है !!*
🌹🌹🌹🌹
🍀🌷 🌷🍀
*जो इन्सान धीरज रख सकता है..*
*वह अपनी इच्छानुसार*
*सब कुछ पा सकता है..*
*"जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई*
*अधिक होती है.*.
*वहां नसीबों को भी झुकना**
*पङता है"।
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
🌺🌿🌵🍁🌹🌷🌿🌵🌺
*हर एक की सुनो👂*
*और हर एक से सीखो*
*क्योंकि हर कोई,*
*सब कुछ नही जानता*
*लेकिन हर एक*
*कुछ ना कुछ ज़रुर जानता हैं!*
🌺🌿🌵🍁🌹🌷🌿🌵🌺
*स्वभाव रखना है तो उस 🔥दीपक की तरह रखिये,*
*जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता है, जितनी की किसी गरीब की झोपड़ी में```_*
🌺🌿🌵🍁🌹🌷🌿🌵🌺
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें