कड़वा सच

      🏵🌹🌺💐🌼🌸💐🌺🌹🏵

📚📖 जिंदगी में कभी भी अपने किसी

हुनर पे घमंड मत करना, क्यूँकी पत्थर जब

पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब

जाता है !!

📚📖 कूछ नही मिलता, दुनिया मे मेहनत

के बगैर, मेरा अपना साया भी मुझे धूप मे

आने के बाद मिला ...!     

📚📖 अपना दर्द सबको न बताएं साहब,

मरहम एक आधे घर में होता है, नमक घर

घर में होता है !!

📚📖 जीवन मे पैसा नही व्यवहार कमाओ

साहेब.., क्योकी श्मशान मे 4 करोड नही

4 लोग छोडने आएगे !

📚📖 अगर गंदे औरे मैले कपडे से हमे 

शर्म आती है, तो गंदे और मैलो विचारो से

भी हमे शरम आनी चाहिए !!

📚📖 कर्मो से ही पहेचान होती है

इंसानो की, महेंगे ‘कपडे’ तो,’पुतले’ भी

पहनते है दुकानों में !!

📚📖 वहम था कि सारा बाग अपना है,

तूफां के बाद पता चला, सूखे पत्तों पर भी

हक हवाओं का था....!!

📚📖 ये ना पूछना ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती

है, क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है जिन्हें

ज़िन्दगी सब देती है !!

📚📖 आईना कब किसको, सच बता

पाया है, जब देखा दायाँ तो, बायाँ ही नजर

आया है !!

        🏵🌹🌺💐🌸🌼💐🌺🌹🏵

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सच्चा ज्ञान

मानव जीवन की सच्ची बातें । (सुविचार)

अपने माता पिता का सम्मान करने के 35 तरीके