मानव जीवन की सच्ची बातें । (सुविचार)

सुविचार
मैं 'सही'
वो 'गलत'
बस
यही सोच कीमती 'रिश्तों' को 'खत्म' कर रही है।
🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹
जब
इंसान
'सफल' होने लगता है
तो
'ग़ैरों' से ज़्यादा 'अपने' जलने लगते हैं।
🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹
जो लोग
आपके 'क़द' के बराबर नहीं आ पाते
वही लोग
आपके पैरों के नीचे 'खुदाई' करने लगते हैं।
🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹
कल से 'बेहतर'
आज करना है
इस मंत्र को अपना लो
फिर
आपको 'सफल' होने से कोई 'रोक' नहीं सकता।
🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹
जो
हमारे 'शब्दों' का
'मोल' न समझता हो
उसके
सामने 'मौन' रहना ही 'बेहतर' है।
🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹
याद रखिये
आपकी
आज 'गंवाई' नींद
कल
आपको 'अच्छे' से सोने का मौका देगी!
🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹
हमें
जीवन में
साधनों का 'संग्रह' नहीं
बल्कि 'साधनों' का
बेहतर 'उपयोग' करना सीखना चाहिए।
🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹
'गलतफ़हमी'
बनाये रखना
'गलती' करने से ज्यादा 'ख़तरनाक' होता है।
🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹
जिन्दगी की
किताब में वह 'सबक'
'दर्ज' नहीं होता
जो
एक 'गलती' सिखाती है।
🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹
दिल से
'उतर' जाने वाले लोग
सामने खड़े हों
तो भी
उनसे 'बात' करना दूर
उनको 'देखने' का मन नहीं करता।
🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹
जिसके पास
'उम्मीद' क़ायम है
वह
'लाख' बार हार कर भी 'हार' नहीं सकता।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें