जीवन मे सफलता पाना है तो इसे जरूर पढ़ें ।( सुविचार )
●▬ஜ۩ सुविचार ۩ஜ▬● बुराई होना भी 'जरूरी' है यदि हर रोज़ 'तारीफ़' मिलेगी तो 'आगे' नहीं 'बढ़' पाओगे! 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 सिर्फ़ एक 'वादा' अपने आप जिन्दगी में निभाना जहां तुम 'गलत' नहीं हो वहां 'सिर' मत झुकना। 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 अपनी 'नाकामी' के लिए दूसरों को 'दोष' देने से अच्छा 'क़ामयाबी' पाकर दूसरों के 'होश' उड़ा देना है। 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 उन साथियों को कभी न 'छोड़ें' जो दिल से 'अमीर' होते हैं लेकिन 'जेब' से नहीं। 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 हृदय से अच्छे लोग बुद्धिमान होने के बाद भी धोख़ा खा जाते हैं,क्योंकि.. वे दूसरों को भी.. हृदय से अच्छा होने का विश्वास कर बैठते हैं। 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 किसी की 'मदद' करने के लिए 'हैसियत' नहीं 'नियत' होना जरूरी है। 🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹 ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता...... हमेशा , एक नई शुरुआत ...